दोस्तों राजधानी पटना सहित पुरे बिहार में कई तरह के योजना चल रहे है | जिसमे एक योजना ये भी है कि राजधानी पटना के 38 जगहों पर पार्क का निर्माण किया जाना है | और भी बहुत सारे योजना है जैसे :- मेट्रो परियोजना, फ्लाइओवर, अंडरग्राउंड पाथ वे, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज कार्य व फुटओवर ब्रिजों के निर्माण को लेकर या तो कार्य शुरू हो चुका है या फिर उसे जमीन पर उतारने की कवायद चल रही है |

लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति :

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

दिन पर दिन हर जगहों पर गाड़ी की संख्या बढ़ रही है जिसके वजह से अक्सर जाम की समस्या लोगों को आती है | और शहर में अभी उतना पार्क की भी सुविधा नहीं है लेकिन सरकार अब लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखकर एक बड़ा निर्णय ली है | बता दे कि बिहार के राजधानी पटना में अलग-अलग 38 जगहों पर शानदार पार्क का निर्माण किया जाएगा |

बढेगा पार्किंग टिकट का चार्ज :

बहुत जल्द राजधानी पटना में अलग-अलग 38 जगहों पर पार्क का निर्माण किया जाएगा | वहीँ अगर हम इसकी चार्ज यानि शुल्क की बात करें तो अभी के अपेक्षा चार्ज और अधिक देना पड़ेगा लोगों को लेकिन शुल्क बढ़ने के साथ-साथ इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि सुविधा भी लोगों को अच्छे मिलेंगे | प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में प्रस्तावित स्मार्ट पार्किंग में सीसीटीवी, मोबाइल चार्जिंग, ऑनलाइन बुकिंग और टॉयलेट जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पार्किंग शुल्क का निर्धारण नहीं हो सका है :

गौरतलब है कि पटना में चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 25 से 30 रुपए है. वहीं स्मार्ट पार्किंग में इसके लिए 40 से 50 रुपए देने पड़ सकते हैं. जबकि मोटरसाइकिल पार्क करने के लिए 5 से 10 रुपए के बजाय स्मार्ट पार्किंग में 20 से 25 रुपए देने पड़ सकते हैं. वैसे तो अभी तक पार्किंग शुल्क का निर्धारण नहीं हो सका है, लेकिन इस संबंध में विमर्श की प्रक्रिया जारी है.

इन 38 जगहों पर बनेगा पार्क :

  • सहदेव महतो मार्ग
  • श्रीकृष्णापुरी पार्क के निकट
  • पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास
  • विद्युत भवन के सामने
  • डाकबंगला चौराहा
  • पेसू और पीएचईडी दफ्तर के नजदीक
  • ईको पार्क
  • हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा
  • पटना वीमेंस कॉलेज से लेकर माउंट कार्मेल स्कूल तक
  • .महावीर मंदिर के सामने
  • महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के सामने
  • मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स
  • बीएन कॉलेज
  • अशोक राजपथ
  • पटना व्यवहार न्यायालय
  • काली मंदिर के पास
  • ट्रांसपोर्ट नगर
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के पास
  • मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक
  • सेंट्रल स्कूल से राजेंद्रनगर ओवरब्रिज तक
  • कदमकुआं मार्केट सहित 38 जगहों को चिन्हित किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...