aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 1

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का सपना है कि हमारा बिहार शराब मुक्त हो बिहार में कोई लोग नशा पदार्थ की सेवन न करें इसीलिए वो बिहार में पूर्ण रूप से शराब को साल 2016 से ही प्रतिबंध लगा दिए है | जिसके कारण अब जो भी इस नियम को उलंघन करता है बिहार में दुसरे राज्य से शराब लाता है उस पर प्रशाशन कार्यवाई करती है | अगर वाहन पकड़ती है तो उसे भी अपने अन्दर में रख लेती है | अब वहीँ सरकार ने वो सभी वाहन का निर्माण करने का बड़ा निर्णय लिया है | इसका ट्रायल पटना के सदर थाना में किया गया जो सफल भी रहा बता दे कि इस ट्रायल में सरकार को उम्मीद से अधिक फायदा हुआ | अत्यधिक मात्रा में राजश्व की प्राप्ति हुआ | अब यह काम सरकार बिहार के आर जिले में करेगा |

बता दे कि इसके लिए विभाग ई-नीलामी के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन (एमएसटीसी) लिमिटेड की सेवाएं ले रहा है। इस आनलाइन नीलामी में किसी भी जिले में जब्त वाहन की ई-नीलामी में कोई भी व्यक्ति आसानी से भाग ले सकता है। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि ई-नीलामी की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले जब्त वाहनों का विवरण एमएसटीसी की वेबसाइट पर डाला जाएगा।

वेबसाइट के ई-आक्शन सेक्शन में इसका विवरण देखा जा सकेगा। इसके बाद ई-नीलामी में शामिल होने के इच्छुक लोग मोबाइल नंबर व ओटीपी डाल कर अपना निबंधन करा सकते हैं। नीलामी में शामिल होने वाले व्यक्ति चाहें तो स्थल पर जाकर वाहन को देखकर संतुष्ट भी हो सकते हैं। नियत तिथि व समय पर ई-नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए सभी निबंधित व्यक्तियों को पहले ही सूचना दे दी जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...