बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों बिहार में बहुत जल्द बनकर तैयार होगा 80 मीटर चौरी सडक क्या आप जानते है महानगर का एरिया 1000 किलोमीटर से बहुत जल्द अधिक होने वाला है। सूत्रों के अनुसार यदि माने तो महानगर में पुनपुन से लेकर बिहटा संपतचक के साथ-साथ समीप के कई ऐसे छोटे कस्बे हैं जिनको जोड़ने की बात चल रही है।

वहीँ आपको बता दूँ कि पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया अथॉरिटी ने शहर को वर्तमान समय में क्षेत्रफल के हिसाब से पांच ग्रुप में बांट दिया है और 5 ग्रुप में बांटने का निर्देश नगर विकास आवास विभाग ने दिया अब 5 ग्रुपों को 14 जोन में डेवलप कर जोनल प्लान में टोटल 1065 वर्ग किमी से ज्यादा क्षेत्रफल को एजेंसी डेवलप करने हेतु ब्लूप्रिंट तैयार करेगी |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

जानिये कैसी होगी चार सड़के :-

बता दे 1065 वर्ग किलोमीटर एरिया को 14 भागों में बांटकर पटना के डिवेलप कार्य का खाका एजेंसी बनाएगी। साथ ही ये 4 सड़के इस तरह की होंगी इन सभी भाग में रोड नेटवर्क के साथ-साथ एक रूट मैप को तैयार किया जाएगा। जिसमें सबसे खास सड़क 80 मीटर चौड़ी होगी जिसको लोग सेंट्रल स्वाइन के नाम से पहचानेंगे , दूसरी सड़क 60 मीटर की होगी तथा तीसरी 45 मीटर की होगी और चौथी सड़क 30 मीटर की होगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...