aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255

दोस्तों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी लोगों का सपना अभी तक है कि हमारा बिहार शराब मुक्त हो ये काफी हद तक हो भी गया है लेकिन कुछ बचा हुआ है | सरकार के तरफ से बिहार में शराब पूर्ण रूप से बांस है लेकिन फिर भी कुछ लोग नियम का उलंघन करके बिहार में अवैध शराब का बिक्री करते है | बता दे कि यह क़ानून नितीश सरकार ने साल 2016 में लाये थे | आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है कि शराब मुक्त बिहार में अवैध शराब के तस्करी करते हुए 2016 से बहुत गाड़ी पकड़ाया है पुरे बिहार में अब सरकार ये सभी गाड़ी का नीलामी करने जा रही है |

एक आंकड़ा के अनुसार 50 हजार से अधिक गाड़ी जब्त की गई है | इसमें से लगभग 10 हजार गाड़ी की नीलामी कर दी गई है | जिससे सरकार को करीब 60 करोड़ से अधिक की राजस्व का फायदा हुआ है | अब सभी जिले के जिलाधिकारी निर्देश दे रहे है कि थाने में सड़ रहे गाड़ी को प्रशाशन जल्द से जल्द नीलाम कर दे |

सबसे अधिक है दोपहिया गाड़ी :

विभाग ने जब्त वाहन की जानकारी दी है | विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जब्त किये गए कुल वाहन में सबसे अधिक दोपहिया वाहन की संख्या है | वहीँ अगर हम आंकड़ा की और देखे तो सिर्फ मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने 10,736 वाहन जब्त किए हैं। इसमें 6,560 दो पहिया वाहन हैं, जबकि तीन पहिया, चार पहिया व ट्रक समेत अन्य वाहनों की संख्या 4,176 है। वर्ष 2021 में अक्टूबर माह तक 2,887 वाहन जब्त किए गए हैं, जिसमें 1630 दो पहिया व 1257 अन्य वाहन हैं।

पिछले 30 दिनों में पकड़ाई 130 कार :

दोस्तों पुलिस प्रशाशन लगातार बिहार को शराब मुक्त करने के लिए हर वो काम करती है जिससे बिहार में शराब न आ सके लेकिन इस सब के बाबजूद भी शराब से लड़ी गाड़ी आये दिन मिल जाते है | वहीँ अगर हम पिछले महीने की आंकड़ा की बारे में बात करें तो लगभग 500 से ऊपर गाड़ी को शराब की तस्करी कर रहे में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर जब्त की है | जिसमे सिर्फ कार की संख्या 130 के आस-पास थी | और ट्रक भी 50 था | और बाकी सभी दोपहिया वाहन जब्त किये गए है | जिसको सरकार अब नीलामी करने के प्लान में है \

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...