बिहार : दोस्तों बीते कई दिनों से राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो पर काम चल रहा है | अब खबर आ रही है कि रेल प्रोजेक्ट को डिजाइन चेंज कर दी गई है | अब जो है सो दरअसल इसको राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में से एक pmch के नीचे से मेट्रो के लिए रेलवे लाइन की घोषणा कर दी गई है |इससे pmch के मरीजो की सुविधा बढ़ जायेगी और pmch से पटना जंक्शन जाने में भी सुविधा अधिक होगी | बता दे कि यह पीएमसीएच स्टेशन पटना मेट्रो रेल परियोजना के 14.45 किमी लंबे पटना रेलवे स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कॉरिडोर (लाइन-2) का हिस्सा होगा। 

बता दे कि पटना में बन रहे मेट्रो के इस रेल प्रोजेक्ट में अब बदलाव करेगी और pmch अस्पताल के निचे से होकर रेलवे लाइन बिछाएगी | वहीँ बिहार सरकारका भी अस्पताल पर पूरा ध्यान है बता दे कि कुछ दिनों पहले ही 4200 बेड की संख्या बढ़ा दिया गया है | इसके चलते अब आवा-जाहि में लोगों को परेशानी होतो है | इसीलिऐ अब यातायात के वयवस्था में भी बढ़ोतरी की जायेगी | वहीँ वहां पर एक छोटा सा सब-बे बनाया जाएगा | और उसमे बुज़ुर्ग दिव्यांग एवं बच्चो की सुविधा के लिए स्टेशन पर दो लिफ्ट की वयवस्था की जायेगी और तीन स्केलेटर भी लगेंगे |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

दरअसल कैथोलिक चर्च और पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बीच अशोक राजपथ बहुत संकरा है। इसलिए विशेष रोप से इस बात का सुनिश्चित किया गया है कि pmch परिसर के कारण स्टेशन का निर्माण कार्य प्रभावित न हो | अशोक राजपथ के प्रस्तावित फ्लाईओवर में भी स्टेशन के डिजाइन के अनुसार आवश्यक फेर-बदल किए गए ताकि प्रस्तावित फ्लाईओवर को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के निर्माण की उपयोगिता सुनिश्चित हो सके।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...