बिहार बोर्ड ने घोषणा की थी की दिनांक 31 मार्च को दोपहर के एक बजे दशवी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा | लेकिन 1 बजे तो नहीं लेकिन 3 बजे बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया है | बता दे कि इस बार बिहार टॉप औरंगाबाद की बेटी रामायणी ने की है रामायणी 487 नम्बर के साथ पहले स्थान पर है | वहीं दूसरा स्थान न्या कुमारी, नवादा और विवेक ठाकुर मधुबनी के छात्र है, दोनों को 486 नंबर है। एवं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी है जिसको 485 अंक आया है | बता दे कि टॉप 10 में इस बार कुल 47 बच्चे शामिल है |

वहीँ आपको बता दे कि बिहार बोर्ड ने इस बार दशवीं की परीक्षा 17 फरवरी से ली थी | रिजल्ट कुछ दिन पहले ही आ जाता लेकिन रिजल्ट देर आने की सबसे बड़ी वजह यह है कि मोतिहारी के करीब 21 केंद्र पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया | इसी के वजह से रिजल्ट में कुछ देरी हो गयी वहीँ आपको बता दे कि इस बार लगभग 16 लाख से अधिक बच्चे मैट्रिक के परीक्षा में बैठे थे | वहीँ अगर हम पास प्रतिशत की बात करे तो इस बार 79.88% बच्चे को सफलता मिल पाया है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

रामायणी बनना चाहती है पत्रकार :

बिहार टॉपर रामायणी का कहना है कि मुझे उम्मीद था की 490 के आस-पास अंक आएगी | मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विशवास था की हम टॉप करेंगे मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है की मेरा स्थान पुरे बिहार में सबसे पहला आया है | इसी बात पर जब बिहार टॉपर रामायणी से पूछा गया की आगे क्या बनना है तो उसने इस बात का जवाब देते हुए खा कि मै आगे चलकर पत्रकार बनना चाहता हू | और गरीब की आवाज को ऊपर उठाना चाहती हू | बता दे की रामायणी ने बोर्ड परीक्षा में 487 अंक लाकर बिहार टॉप की है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...