aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 63

दोस्तों रेल में सफर करने वाले कोगों के लिए अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों बहुत जल्द वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 की स्पीड से पटना से दिल्ली जायेगी बीच में कई स्टेशन पर भी रूकेगी | इससे दिल्ली जाने वाली लोगों की समस्या का समाधान होगा | पहले की अपेक्षा कम समय में लोग दिल्ली पंहुच पायेंगे |

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

बता दे कि यह ट्रेन सिर्फ पटना से ही नहीं बल्कि देश के अलग-आलग 58 वन्दे भारत एक्सप्रेस का टेंडर हुआ है | जो कि भारत वासी को देश के कोने-कोने का सफर को आसान बनाएगी | इसके अलावा डीआरएम ने पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र स्टेशन पर साफ-सफाई, बेहतर ढंग से करने काआदश दिया गया है |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

राजधानी पटना से दो वन्दे भारत एक्सप्रेस चलेगी :

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

दोस्तों उम्मीद लगाई जा रही है कि राजधानी पटना से वन्दे भारत ट्रेन अगले माह से अलग-अलग रूटों पर चलने लगेगी | और इन दोनों वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलेगी | रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पटना से किसी बड़े स्टेशन तक अगस्त या सितंबर महीने में वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने की उम्मीद है।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

इसके अलावा 18 स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनमें पटना स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, दानापुर, सोनपुर, हाजीपुर आदि शामिलहैं। इन सभी मुख्य स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। मुजफ्फरपुर-वाल्मीकि नगर और झंझारपुर-लौकहा बाजार लाइन का भी दोहरीकरण किया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...