बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद अब मैट्रिक के छात्र को भी बड़े बेशब्री से इंतजार है | उसके लिए बोर्ड ने जानकारी दी है कि मैट्रिक में सभी बच्चो की पर्दर्शन अच्छी है सभी का रिजल्ट अच्छा आने की संभावना बताई जा रही है | उम्मीद है की 31 मार्च से पहल;ऐ परिणाम घोषित किये जा सकते है | वहीँ बोर्ड का फरमान है की 28 मार्च से टॉपर की वेरिफिकेशन शुरू होनी है |

जानकारी के लिए बता दे कि इस बार बोर्ड ने इन्टर की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक वहीँ मैट्रिक की परीक्षा 17 से २४ फरवरी तक ली गई थी | और कॉपी जांच की प्रक्रिया 26 फरवरी से धुरु की गई थी | लेकिन इंटर की रिजल्ट बोर्ड ने 16 मार्च को ही प्रकाशित कर दिया और मैट्रिक का रिजल्ट अभी तक नहीं किया है | इसका सबसे बड़ा कारण है की मोतिहारी में 25 केन्द्रों पर प्रथम पाली की गणित की परीक्षा फिर से ली गई है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

बता दे की यह परीक्षा २४ मार्च को ली गई है | और फिर से इसकी कॉपी जांच की जायेगी | तब रिजल्ट तैयार किया जाएगा | वैसे उम्मीद है की 31 मार्च से पहले बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है | लेकिन अभी तक बोर्ड ने अपनी तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है |

इस तरह आप चेक कर सकते है रिजल्ट :

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर चेक किया जा सकता है। वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी (Third Party Website) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...