aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 19

आज केंद्र सरकार में वर्तमान राइ मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है यानी कि 2014 से अभी तक रेलवे में करीब 3,44,666 भर्तीया हुई है | बता दे कि रेल मंत्री ने आगे भी पूरा ब्यौरा दिया है | उन्होंने बताया कि साल 2009 से 2014 तक रेलवे में करीब 2,42,709 भर्तीयां हुई थी | वहीँ फिएर उन्होंने इस बात को दोहराया की साल 2014 से अभी तक 3,44,666 पद भरे गए है रेलवे में जब की अभी भी 1,40,713 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है | बहुत जल्द इन पदों को भर दिया जाएगा |

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बताये अगला लक्ष्य :

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

दरअसल वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे रेल मंत्री रह चुके हैं। बता दे कि उन्होंने इनके लेकर कहा कि सिर्फ नाम ही सुने होंगे आपलोग काम नहीं वैष्णव ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे रेल मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ नाम ही हुआ है, काम नहीं हुआ। जबकि तथ्य देखें तो न्यू ट्रैक्स, न्यूलाइन, गेज कन्वर्जन, डबलिंग और ट्रिपलिंग 2009-14 में मात्र 1520 किलोमीटर हर साल था, जो दोगुना होकर 2,531 किमी प्रतिवर्ष हो गया है। इस साल का लक्ष्य 3000 किमी से ज्यादा है।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...