रेलवे अपनी यात्रिओ को सुविधा को देखते हुए समय-समय पर जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि रेलवे अब अपने यात्रिओ को एक खास सुविधा देने जा रहा है | दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) सफर के दौरान लोगों को नवरात्र स्‍पेशल खाना देने का फैसला किया है. यानी अब आप अपना मनपसंद खाना आर्डर देकर सीट पर मंगवा सकेंगे.

IRCTC यात्रिओ को देगी ज़बरदस्त सुविधा !

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

दरअसल IRCTC अब अपने यात्रिओ को 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र के सफ़र के दौरान एक नै सुविधा देगी सुविधा यह है की यात्रिओ को वर्त तोड़ने के लिए खाना दिया जायेगा | वहीँ आपको बता दे कि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार मनपसंद भोजन ई कैटरिंग से या फिर 1323 पर बुक कर सीट पर मंगवा सकेंगे | यह खाना वर्त के मुताबिक बनाया जाएगा इसमें वहीँ समाग्री डाला जाएगा जो उपवास में खा सके |

आईये जानते है क्या मिलेगा खाना?

बता दे कि रेलवे यात्रिओ की सुविधा को देखते हुए अपनी मेनू तैयार किया है जिसमे सभी लोगों को अलग-अलग तरह के भोजन के लिए अलग-अलग थाली दी जायेगी | वहीँ अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दे की एक प्लेट खाना का कीमत 125 रूपये से लेकर 200 तक हो सकता है | इसका रेट को लेकर बहुत जल्द ICRTC स्पष्ट कर देगी |

ये है संभावित मेन्यू

  • कुट्टू के पकौड़े
  • पूड़ी सब्‍जी
  • साबूदाना की खिचड़ी
  • लस्‍सी
  • फ्रेश जूस ( इसमें नमक,चीनी कुछ भी नहीं होगा),
  • फल, चाय, रबड़ी,
  • ड्राईफूड्स की खीर.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...