बिहार के लोगों के लिए एक और बड़ी तोहफा है जी हाँ दोस्तों बिहार के नवादा जिला स्थित हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास गोवर्धन मंदिर में तीन नए मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है | इस भव्य मंदिर का निर्माण बहुत ही विशेष किस्म के दक्षिण भारत के मज्दूए द्वारा करवाया जा रहा है | इस मंदिर को बिलकुल दक्षिण भारत के मंदिर के जैसे तर्ज़ पर बनाया जा रहा है | बता दे की मंदिर की चारों तरफ टाइल्स मार्बल लगाकर भगवान् की अलग-अलग सुन्दर-सुन्दर तस्वीर लगाई जा रही है | इस तरह के मंदिर दक्षिण भारत में अधिक देखने को मिलता है लेकिन अब बिहार के नवादा जिले में भी देखने को मिलेगा |

8 साल लगा मंदिर को बनने में :

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इस मंदिर का निर्माण कार्य आज से 8 साल पहले से ही शुरू था जी हाँ दोस्तों इसका निर्माण साल 2014 में ही शुरू हुआ था वहां के स्थानीय विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव ने इस मंदिर को बनने को लेकर शिलान्यास किये थे | बता दे की इस मंदिर को पूरा बनने में करीब पांच लाख की खर्च आई है | और दावा किया जा रहा है की इस मंदिर की तुलना में वहां कोई ऐसी मंदिर नहीं है | मंदिर लगभग बनकर तैयार भो गया है कुछ काम निचे बचा हुआ अहै उसको पूरा होते ही मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...