aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 29

बिहार बोर्ड ने सब साल की अपेक्षा इस बार सबसे पहले अपना इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बिहार बोर्ड ने एक दिन पहले इस बात की जानकारी दी थी की दिनांक 16.03.2022 को इंटर का परिणाम प्रकाशित करेगी और वह अपने वादे के अनुसार कर भी दिखाया है | बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च के अपराह्न 3 बजे जारी कर दिया है | अभ्यार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर देख सकते है |

वहीँ अगर इस वर्ष की टॉपर की बात करें तो इस साल साइंस संकाय में ऊपर से तीन टॉपर रहा है पहले नंबर पर है | बिहार के नवादा जिले के सौरव कुमार वहीँ दुसरे स्थान पर है बिहार के औरंगावाद जिले के अर्जुन कुमार एवं तीसरा स्थान पूर्वी चम्पारण के राज रंजन को मिला है | वहीँ अगर हम कॉमर्स की टॉपर की बात करें तो राजधानी पटना के अंकित कुमार गुप्ता को पहला स्थान आया है |

और दुसरे नंबर पर नवादा जिले के विनीत सिन्हा है एवं तीसरे स्थान पर राजधानी पटना के पियूष कुमार है | और आर्ट्स टॉपर में सबसे पहला स्थान गोपालगंज के रहने वाली संगम राज को मिला है | और दूसरा स्थान श्रेया कुमारी को मिला है जो कि कटिहार की रहने वाली है | तथा तीसरे नंबर पर मधेपुरा की ऋतिका रत्ना है |

बता दे कि इंटर की परीक्षा बीते 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चला था | और इसकी कॉपी जांच की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू की गई थी | अब इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और बहुत जल्द मैत्रिच्क का भी परिणाम घोषित कर दिया जाएगा | बता दे की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक तौर पर सुचना नहीं जारी की गई है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...