aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 19

वर्तमान में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सहित चार अन्य राज्यों में चुनाव का परिणाम आया है जहाँ पंजाब को छोड़कर सभी जगहों पर भारत की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से लोगों ने सत्ता में लाइ है | विपक्षी दल का कहना था की चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल का भाव बढ़ेंगे लेकिन कुछ उल्टा ही हो गया | पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं बल्‍क‍ि सस्‍ता हो गया है यह खबर भले ही आपको चौंका दे लेक‍िन हकीकत यही है, कुछ शहरों में तो पेट्रोल के रेट में एक रुपये लीटर की कमी आई है. दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चल रही जंग के बीच क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार तेजी आ रही थी |

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

15 से 20 रूपये बढ़ने की थी उम्मीद

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

क्रूड में तेजी के बीच जानकार चुनाव बाद पेट्रोल के रेट में 12 से 16 रुपये प्रत‍ि लीटर तक की तेजी की उम्‍मीद जता रहे थे. लेक‍िन अब भाव में ग‍िरावट आने से लोग खुश हैं. आने वाले समय में कीमत में और कमी आने की संभावना है. दो दिन में क्रूड $139 प्रति बैरल से फिसलकर $108.7 पर आ गया है.

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

जानिये क‍िस शहर में क‍ितना ग‍िरा रेट?

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

शुक्रवार को भुवनेश्‍वर में पेट्रोल का रेट घटकर 102.27 रुपये से 101.81 रुपये प्रत‍ि लीटर पर आ गया. जयपुर में रेट 108.07 रुपये से ग‍िरकर 107.06 रुपये प्रत‍ि लीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल 91 पैसे ग‍िरकर 90.70 रुपये पर आ गया है। पटना में रेट 106.44 रुपये से कम होकर शुक्रवार सुबह 105.90 रुपये पर देखे गए.

हालांक‍ि गुडगांव में पेट्रोल के रेट में हल्‍की तेजी के साथ 95.59 रुपये प्रत‍ि लीटर पर पहुंच गए हैं. वहीं नोएडा में रेट बढ़कर 95.73 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गए हैं. मेट्रो शहरों में तेल के रेट में बदलाव नहीं देखा गया. नई द‍िल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्‍नई और बेंगलुरू में रेट क्रमश: 95.41, 104.67, 109.98, 91.43, और 101.40 रुपये प्रत‍ि लीटर पर बने हुए हैं.

2 से 3 रुपये कम हो सकते हैं रेट

सबसे बड़ी रिफाइनरी चलाने वाली कंपनी BPCL के चेयरमैन और MD अरुण कुमार सिंह सहयोगी वेबसाइट जी ब‍िजनेस से बातचीत में कहा अगले 2 हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर के नीचे आ सकती हैं. उन्‍होंने यह भी उम्‍मीद जताई क‍ि क्रूड ऑयल 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ सकता है. ऐसा हुआ तो पेट्रोल-डीजल के रेट में 2 से 3 रुपये प्रत‍ि लीटर की और कमी आ सकती है.

साभार : ZEE MEDIA

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...