aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

बिहारवासी के लिए एक अच्छी खबर ही बता दे की उत्तरप्रदेश के बाद अब बिहार राममय होगा कहने का मतलब सीधा ये है की अब बिहार में भी शानदार राम भगवन की 270 फिट ऊँची मंदिर बनेगी | बता दे की बिहार के पूर्पी चंपारण जिले में प्रदेश के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस रामायण मंदिर की चर्चा बनने के पहले ही होने लगी है. चंपारण के केसरिया में बनने वाला यह रामायण मंदिर 270 फीट ऊंचा, 1080 फीट लंबा और 540 फीट चौड़ा होगा जिसकी भव्यता देखते ही बनेगी. जिस तकनीक से यह मंदिर बन रही है उसके मुताबिक यह लगभग ढाई सौ साल तक टिकाऊ रहेगी |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

महावीर मन्दिर न्यास द्वारा केसरिया के पास निर्माणाधीन विराट रामायण मन्दिर 250 वर्ष से ज्यादा आयु का होगा. इसके लिए मन्दिर के स्ट्रक्चरल डिजाइन में विशेष बदलाव किए जा रहे हैं. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व महानिदेशक विनीत कुमार जायसवाल को विराट रामायण मन्दिर का मुख्य परामर्शी, तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. उनके सुझाव पर मन्दिर के स्ट्रक्चरल डिजाइन में जरूरी बदलाव किये जा रहे हैं |

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सर्वोच्च पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए विनित जायसवाल नये संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. केंद्रीय लोक निर्माण द्वारा ही नये संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका स्ट्रक्चरल डिजाइन न्यूनतम 250 वर्ष की आयु के अनुसार तैयार किया गया है |

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व डीजी विनीत कुमार जायसवाल के परामर्श के अनुसार नये संसद के तर्ज पर विराट रामायण मन्दिर के स्ट्रक्चरल डिजाइन में आवश्यक बदलाव किये जा रहे हैं. वे विराट रामायण मन्दिर निर्माण समिति के सदस्य भी होंगे.पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व सीएमडी आर पी सिंह भी विराट रामायण मन्दिर निर्माण समिति के सदस्य हैं |

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

पूर्वी चंपारण के केसरिया के निकट निर्माणाधीन विराट रामायण मन्दिर 100 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. अयोध्या से जनकपुर तक स्वीकृत राम-जानकी मार्ग मन्दिर को स्पर्श कर गुजर रहा है. बिहार की सीमा में दो लेन के पूर्व प्रस्तावित धार्मिक महत्व की इस सड़क को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अनुरोध पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में फोर लेन किए जाने की स्वीकृति दी है |

विराट रामायण मन्दिर की ऊंचाई 270 फीट, लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट होगी. बहुप्रतिक्षित विराट रामायण मन्दिर का निर्माण जल्द शुरू हो रहा है. नये संसद भवन का निर्माण शीघ्र पूरा होने के बाद विशेष तकनीक के अनुभवी कारीगरों और अभियंताओं की टीम विराट रामायण मन्दिर के निर्माण में जुटेगी. जिस तकनीक से यह मंदिर बन रही है उसके मुताबिक यह लगभग ढाई सौ साल तक टिकाऊ रहेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...