aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 48

सरकार की e- sharm कार्ड वाली योजना को तो आप जानते ही होंगे | जी हाँ दोस्तों! अगर आपने ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है, तो ये खबर आपके लिए ही है. सरकार यूपी चुनाव से पहले ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पैसे जमा कराए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपये डाले जाएंगे. अभी श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं | आईये इस पूरी माजरा को जानते है पूरी डिटेल से…..

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

खाते में जमा किये जा रहे है 1000 रूपये

यूपी सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के लोगों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही श्रमिकों के खाते में पैसा जमा किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है और इनके खाते में 1000 रुपये डाले जा रहे हैं. ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के अंतर्गत जमा कराए जा रहे हैं | बता दे की इसका लाभ उन्ही व्यक्ति को मिल रहा है जिन्होंने e-sharm कार्ड बनबाया हो |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

जानिये किसको मिलेगी फायदा

ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है. इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं | इन सभी लोगों को इस योजना के तहत खाते में 1000 रुपया जमा किये जा रहे है |

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

2 लाख रुपये तक का मिलेगा बीमा

इस योजना के तहत लोगो को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. स्कीम के जरिए लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन का लाभ देने की भी तैयारी में है. गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाएगा. मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी. बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी.

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

इन तरीकों से चेक करें स्‍टेटस

  • खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें.
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाते के बारे में पता करें.
  • पासबुक की एंट्री कराकर भी पता लगा सकते हैं.
  • मोबाइल पर गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट हैं तो बैंक का खाता चेक कर सकते हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...