बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी है | बता दे की बिहार की राजधानी पटना शिक्षा विभाग ने नगर पंचायतों, प्रखंडों और पंचायत शिक्षकों के लिए वेतन राशि जारी कर दी है. यह राशि 66104 नियोजित शिक्षकों के लिए जारी की गयी है़ ये वह शिक्षक हैं, जो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाते हैं. जारी की गयी राशि 9. 14 अरब है |

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस राशि से जनवरी,फरवरी और मार्च का वेतन जारी किया जायेगा. यह वेतन बिहार मद में किया गया है. करीब ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन के लिए राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जल्दी ही जारी की जायेगी़ बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की कुल संख्या 3.23 लाख है. जारी की गयी राशि स्थापना मद से जुड़ी है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इस राशि के तहत नगर निगम क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के लिए 54 करोड़, नगर पर्षद के शिक्षकों के लिए 74.59 करोड़ एवं नगर पंचायतों के शिक्षकों के लिए एक अरब से अधिक राशि जारी की गयी है. इसी तरह प्रखंडों एवं पंचायतों के तहत राशि दी गयी है |

तीसरे चरण की काउंसेलिंग शुरू : आपको बता दे की तय शेड्यूल के अनुसार 17 जनवरी को छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तृतीय चक्र की काउंसेलिंग शुरू हुई. काउंसेलिंग के दौरान कहीं से भी कोई शिकायत प्रदेश मुख्यालय पर दर्जनहीं करायी गयी. इस दौरान पूरी तरह कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया गया. वीडियो रिकाॅर्डिंग भी करायी गयी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...