बिहारवासियो के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों ! बता दे की आगामी 16 जनवरी को बिहार को दो बड़े पुलों का उपहार मिलने जा रहा है. ये है भागलपुर का घोरघट सड़क पुल और मुंगेर का गंगा नदी पर बन रहा रेल सह सड़क पुल. इन दोनों ही पुलों का आगामी 16 जनवरी को लोकार्पण किया जाएगा. इन दोनों पुलों के चालू हो जाने से बिहार-झारखंड के छह जिलों- भागलपुर, बांका, गोड्डा, दुमका, मुंगेर, लखीसराय, सहित राजधानी पटना के लोगों को फायदा होगी |

जानकारी के अनुसार अभी तारापुर, हवेली खड़गपुर होकर बरियारपुर के रास्ते मुंगेर होकर पटना जाने में 271 किमी लगता है. दूसरे रूट नवगछिया के रास्ते बेगूसराय, समस्तीपुर होकर जाने में 267 किमी लगता है, लेकिन घोरघट होकर जाने में 208 किमी लगेगा. वर्तमान में पुराने बेली ब्रिज के कमजोर रहने और नये पुल के नहीं बनने से बड़ी गाड़ियां भागलपुर-पटना के बीच दोनों दिशाओं में अकबरनगर-असरगंज तारापुर-लखीसराय होकर चल रही हैं |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

यह पुल 9 साल से अधूरा पड़ा था. अधूरे पुल को बनाकर तैयार करने में करीब 11 करोड़ खर्च आया है. इसके बाद काम पुल निर्माण निगम को मिला। इसके बाद पुल बनकर तैयार हुआ है. पुल निर्माण निगम ने पटना की ठेका एजेंसी ब्रिज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से पुल बनवाया है। 25 अप्रैल 2012 में नये पुल का निर्माण शुरू हुआ था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...