aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 35

कुछ ही दिन बाद नया साल आने वाला है | जी हाँ दोस्तों ! नए साल का सेलिब्रेशन हर तरफ चल रहा है, इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी एक अपने Happy New Year offer की घोषणा की है। Reliance Jio इस ऑफर के तहत अपने 336 दिनों के प्लान के साथ 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

जियो का 2,545 प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब पूरे 365 दिनों तक चलेगा। यह नए साल के उपलकक्ष में कंपनी द्वारा पेश किया जा रहा एक सीमित समय ऑफर है। मौजूदा और नए दोनों रिलायंस जियो यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि ये Jio Offer कब तक के लिए वैलिड है और इस प्लान के बेनिफिट्स क्या हैं |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

अब आपके जे़हन में आ रहा होगा कि आखिर ये ऑफर कब तक लाइव रहेगा तो बता दें कि अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस प्लान को 2 जनवरी 2022 तक रीचार्ज करा लें क्योंकि ये ऑफर 2 जनवरी तक ही लाइव रहेगा। एक्स्ट्रा वैधता के अलावा इस प्लान में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

JIO क्व 2545 वाला प्लान का फायदा !

रिलायंस जियो की ओर से ऑल-न्यू हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा है। इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5GB डेटा मिलता है। लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। यह प्लान रिलायंस जियो की वेबसाइट और MyJio ऐप पर उपलब्ध है। इसके अलावा Reliance Jio यूजर्स को इस प्लान के साथ JioSuite ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है जिसमें JioCinema, JioTV, JioCloud और बहुत कुछ शामिल हैं।

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

अगर दूसरी कंपनियों की तुलना में देखा जाए तो अतिरिक्त वैलिडिटी की वजह से अब Reliance Jio का ये प्लान बहुत ही फायदेमंद हो गया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करने वाले 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा प्लान की कीमतें बहुत ज्यादा हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...