हाल ही में क्रिसमस के दिन बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेत्री करिश्मा कपूर के यहाँ एक पार्टी थी जिसमे मलईका भी गयी हुई थी | इस दौरान मलाइका का बोल्ड लुक काफी चर्चा में रहा. मलाइका ने ब्रालेट संग हॉट शॉर्ट्स और वेलवेट का ही श्रग पहना था जो कि आगे की ओर से ओपन था. इस बोल्ड लुक के वायरल होने के बाद अब इस ड्रेस की कीमत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. अगर आप इस बोल्ड ड्रेस की कीमत जान लेंगे तो हो सकता है कि आपका माथा ही चकरा जाए |

मलाइका (Malaika Arora) ने अपने इस बोल्ड लुक के लिए 2.45 लाख रुपये का खर्चा किया है. मलाइका ने अपनी इस मखमली ड्रेस को Gucci से लिया है. इस आउटफिट के ओपन श्रग की बात करें तो इसकी कीमत ऑनलाइन 1,48,276  है. वहीं इसी से मैचिंग Gucci शॉर्ट्स की कीमत  97,353 रुपये है. इन दोनों को मिलाकर 2.45 लाख रुपये हुए. 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...