aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 137

बिहार को कल यानि 25 दिसम्बर को मिलेगा एक बड़ा सौगात जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) की जयंती के मौके पर बिहार के लोगों को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल इसी दिन मुंगेर में गंगा नदी (Ganga River Bridge) पर बने महासेतु (Munger New Bridge) का उदघाटन होना है जिसका सीधा फायदा बिहार के कई जिलों को एक साथ होगा. 18 साल पहले मुंगेरवासियों के कई आंदोलन के बाद दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिये तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास किया था |

Also read: बिहार के इन 13 जिला में आंधी तूफ़ान के साथ होने वाली है मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने कारी किया येलो अलर्ट!

दरअसल इसके निर्माण का काम अभी काफी बचा है। एनएच 31 खगड़िया की ओर से मुंगेर जाने के लिए शुरू हुए पुल निर्माण के हिस्से के 605वें मीटर पर दो स्पैन में ढलाई का काम गुरुवार के दिन तक नहीं हो पाया था। दोनों गार्डर पर फ्रेबिकेटेड स्टील स्लैब चढ़ाने के बाद उसे पूरी तरह से फिक्स कर दिया गया है। इसके बीच में ढलाई को लेकर लोहे के चदरा को भी लगाया गया है। हालांकि देर रात ढलाई होने की बात कही जा रही है। 

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

25 Dec को किया जाएगा उद्घाटन :

मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से मुंगेर रेल सह सड़क पुल के का उद्घाटन करने के लिए मुंगेर पहुंच रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर चंडिका स्थान के पिछले भाग में बने एप्रोच पथ के सड़क पर ही उतरेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एप्रोच पथ से ही नीचे उतर कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जहां कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

पुल बनने से होगा इन जिलो को लाभ :

गंगा पर रेल सह सड़क पुल के बन जाने से बेगूसराय और खगड़िया की दूरी मुंगेर से काफी कम रह जाएगी. मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा. इससे मुंगेर के विकास में चार चांद लग जाएगा. मुंगेर के लोगों ने भी कहा कि पुल सिर्फ विकास ही नही बल्कि कई मायनो में मुंगेर को और आगे बढ़ाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...