बिहारवासी के लिए बड़ी खुशखबरी बता दे की बिहार की को मिला NH का सौगात जिससे अब लोगों को राजधानी पटना की सफ़र आसान होगी | वहीँ बिहार में बन रहे नए रोड बेतिया से पटना का निर्माण कार्य को और भी तेज कराया गया है | बता दे की भारत सरकार ने पटना-बेतिया नए NH-139 डब्ल्यू को मंजूरी दे दी है। साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी की दी गई है। यह जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है। इसके बन जाने के बाद आप पटना से बेतिया का सफर ब्रेक फ्री कर सकेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, नया नेशनल हाईवे पटना से बेतिया बाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज से होकर गुजरेगा। इस राजमार्ग के बन जाने से पटना से वैशाली जिले की दूरी कम हो जाएगा। जिससे पर्यटक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों पर पटना से कम समय में पहुंचना संभव हो जाएगा।
NH बनने से मिलेगा इन जिलो को लाभ :
नए नेशनल हाईवे के लिए अधिसूचना जारी होने से पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले को सीधा लाभ होगा। राज्य की नीतीश सरकार ने पहले से ही बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम कर रही है, जो अंतिम चरण में है |
बता दे की बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार पहले से ही बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण कर रही है। और सड़क निर्माण की कार्य होगी जिससे सभी लोग कयास लगा रहे है की आने वाले समय में जैम की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी और सफ़र भी शानदार होगा |