aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 3

पुरे देश में बेरोजगारी के आंकड़ो में पिछले साल के मुकाबले इस साल की आंकड़ा कुछ हद तक सुधरी है दुसरो राज्यों की अपेक्षा वहीँ हम पुरे भारत की बात करें तो पिछले साल की अपेक्षा बेरोजगारी बढ़ी है हरेक जगह ! आंकड़ों के मुताबिक, 10 राज्यों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। पिछले साल यानी 2020 के नवंबर में बेरोजगारी दर जहां 6.5 फीसदी थी, वहीं इस साल नवंबर में यह बढ़कर 7 फीसदी हो गई है। इनमें से 8 राज्यों में यह दोहरे अंकों में यानी 10 फीसदी से ज्यादा है। बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी पिछले साल के मुकाबले घटी है।

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

इस साल फरवरी से अबतक बिहार की बेरोजगारी दर में उतार-चढ़ाव होता रहा है। जनवरी में यह 10.5 प्रतिशत था। फरवरी में बढ़कर 11.5 प्रतिशत हो गया। मार्च में जब कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी, राज्य में बेरोजगारी का आंकड़ा 14.6 प्रतिशत पर पहुंच गया। 11.5 प्रतिशत के साथ अप्रैल में थोड़ा सुधार हुआ। मई में यह 13.8 प्रतिशत पर पहुंच गया। जून में करीब तीन प्रतिशत की कमी आई। जुलाई और अगस्त में फिर यह 13 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर में बेरोजगारी दर में कमी आई। उस महीने यह 10 प्रतिशत थी।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

राज्यनवंबर 2020नवंबर 2021
हरियाणा25.629.3
जम्मू-कश्मीर8.621.4
राजस्थान18.520.4
बिहार1014.8
त्रिपुरा13.113.4
हिमाचल प्रदेश15.913.6
गोवा15.912.7
झारखंड9.511.2
दिल्ली6.69.3
केरल5.87.1
उत्तर प्रदेश5.24.8
उत्तराखंड1.53.1

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...