अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल माने जाते हैं, जो अपनी कमाल की केमिस्ट्री से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं। अनिता और रोहित ने साल 2013 में शादी रचाई थी और साल 2021 में दोनों एक क्यूट बेटे के माता-पिता बने हैं। खास बात ये है कि अनिता ने मां बनने के बाद अपने काम से ब्रेक ले लिया है। वह अपने बच्चे के साथ ही सारा टाइम बिता रही हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर अनिता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान को प्रपोज करती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में अनिता अपने पति रोहित को सॉरी भी कहती दिख रही हैं।
हाल में ही अनिता हसनंदानी ने शादी के लिए सलमान खान को एक स्पेशल वीडियो के जरिये प्रपोज किया. साथ में उन्होंने अपने पति रोहित रेड्डी से इसके लिए माफी मांगी. अनिता हसनंदानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. अब तक उसे 72 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में अनिता बार-बार कहते हुए नजर आ रही हैं, ‘आई एम गोइंग टू मैरी यू एनीवे’ (मैं तुमसे शादी करने जा रही हूं |
इस वीडियो के कैप्शन में अनिता ने लिखा, ‘सॉरी बेबी रोहित रेड्डी। मुझे इस साल एक ईमानदार रील बनानी थी।’ अनिता के इस वीडियो पर सलमान खान की फीमेल फैंस ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने इस पर कहा है कि वह सलमान खान से शादी करेंगी। तो कुछ ने सलमान खान को अपना बताया है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी सलमान की फैन हूं और आपकी वीडियो देखकर थोड़ी सी जलन हो रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह मेरे। मैं उससे शादी करूंगी।’
अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. आपको बता दें कि अनिता हसनंदानी नागिन 4 और नागिन 5. ये है मोहब्बतें समेत कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. एकता कपूर ‘नागिन 6’ भी अनाउंस कर चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अनिता ‘नागिन 6’ का हिस्सा रहती हैं या नहीं.