बिहार में बेहतर रोड कनेक्टिविटी को लेकर अनेक रोड परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है इसी क्रम में अब बिहार के लिए 6 से अधिक बाईपास को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है इन बाईपास के बनने से बिहार के कई जिलों में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी | नए वित्त वर्ष के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राज्य की इस कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई है उसके तहत आधा दर्जन से अधिक नए बाईपास को स्वीकृति दी गई है ।

इन जिलों में बाईपास के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की सहमति बिहार में कई बाईपास का डीपीआर बनाने की सहमती मिली है सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर बनाए जाने को अपनी सहमति प्रदान कर दी है | इसमें खासकर सुपौल में ही 11 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण के लिए डीपीआर को स्वीकृति दे दी है इसके अलावा अरवल में भी 11 किलोमीटर लंबा बाईपास की सहमति मिली है इसके साथ-साथ जमुई बाईपास के डीपीआर की सहमति मिली है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

जिसका लंबाई 45 किलोमीटर होगा इसके साथ साथ एनएच 103 जो बिहार के जंदाहा में है इस बाईपास की लंबाई करीब करीब 70 किलोमीटर है इसको भी बनाने की मंजूरी दी गई है इसके साथ-साथ एनएच 120 और एनएच 209 पर भी बाईपास निर्माण को लेकर मंजूरी मिली है | यह दोनों बाईपास पीएम पैकेज का हिस्सा है छपरा से रिविलगंज में भी 7.15 किलोमीटर बाईपास निर्माण पर सहमति हो गई है आपको जल्द ही इन सभी बाईपास का काम जमीनी स्तर पर देखने के लिए मिलेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...