aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 70

बिहार में बिछेगा सडको की जाल केंद्र सरकार बिहार के विकास में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में केंद्र की राज्य में सड़कों का जाल बिछाने की योजना है. जिसको लेकर गतिशक्ति योजना में बिहार की 1,530 किलोमीटर नई सड़क निर्माण योजना को शामिल किया जा सकता है. जिसके तहत सात सड़कों का निर्माण किया जाएगा | बता दे की इस योजना के तहत बिहार में एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा | जिसमे पटना से कोलकाता के बीच शानदार एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा | एक रिपोर्ट के मुताबिक ये योजना करीब 18 हजार करोड़ की है |

जानकारी के अनुसार इस योजना में भारतमाला श्रृंखला फेज टू की जिन सात सड़कों का निर्माण कराए जाने की संभावना बन रही है, उनमें तीन पटना से जुड़ी है. इनमें एक पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे है जिसकी लंबाई 450 किलोमीटर है. जिसके निर्माण की अनुमानित लागत 17,900 करोड़ रुपये है |

17,900 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार एक्सप्रेस-वे :

बिहार को मिले नए प्रस्ताव के मुताबिक 450 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने में 17,900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, फिलहाल इस प्रस्‍ताव पर विचार किया जा रहा है। इस एक्‍सप्रेस-वे के बन जाने से लोगों को काफी ज्यादा सुविधा होगी, खासतौर से बिहार और बंगाल के बीच के व्यापर को बढ़ावा मिलेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...