बिहार की राजधानी पटना के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन देश के जाने-माने रेलवे स्टेशन में शुमार होता है। इसी बीच पटना जंक्शन पर यात्रियों के लिए एक बेहद ही खास सुविधा शुरू होने जा रही है। बता दें कि अब आप बहुत जल्द पटना जंक्शन पर मैजिक टी का आनंद ले पाएंगे। जानकारी के अनुसार यह सुविधा आइआरसीटीसी की ओर से शुरू की जाएगी। इस मैजिक टी की खास बात यह होगी कि मैजिक टी में चाय पीने के साथ मिलनेवाले कप को फेंकने की जरूरत नहीं होगी. चाय की चुस्की लेने के साथ कप को लोग खा जाएंगे। जिससे आपको चाय का भी एक अलग मज़ा आएगा और उसके साथ उसका कप खाने का भी और इससे प्लास्टिक के रूप में कचरा भी नहीं कहीं फैलेगा |

बता दे की यह सुविधा भारत भारत के अन्य शहर जैसे मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों में बड़े स्टेशनों पर लोगों को मैजिक टी का मज़ा लोग उठा रहे है | यह व्यवस्था शुरू होने से सामान्य तौर पर चाय पीने के बाद उसका प्लास्टिक वाला ग्लास भी आपको जहां-तहां बिखरा नहीं दिखेगा. इससे प्लेटफॉर्म व आसपास के जगहों पर गंदगी नहीं दिखेगी. दानापुर स्टेशन पर आइआरसीटीसी की दुकान फूड ट्रैक में मैजिक टी की सुविधा उपलब्ध है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

कितने रुपये में मिलेगा यह चाय का कप :

चालते-चलते बता दे की बिहार की राजधानी पटना जंक्शन पर यह व्यवस्था स्वच्छता को बनाए रखने के लिए की जाएगी। आमतौर पर लोग चाय पीने के बाद कब को इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे गंदगी जमा हो जाती है लेकिन मैजिक टी के आ जाने के बाद गंदगी से लोगों को निजात मिल जाएगा। बात करें इस स्पेशल चाय की कीमत की तो आपको इसके लिए सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक देना पड़ेगा। बता दें कि 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है। कुल 25 रुपये देने होंगे। और आपको यह जादू वाली कप में चाय पिने को मज़ा मिल जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...