बिहार में बहुत जल्द बंद होगी डीजल वाली बसों का परिचालन अगले महीने से लगेगी डीजल वाली सिटी बसों पर रोक इसलिए डीजल वाली पुरानी बसों के परमिट पर नई सीएनजी बस चलाने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही सीएनजी बस की खरीद पर लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 7.50 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। 85 डीजल चालित सिटी बसों के मालिकों ने 29 अक्टूबर तक आवेदन दिया है। इनमें से 50 बस मालिकों को अगले महीने पहले चरण में अनुदान मिलेगा। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की पहली बैठक हो गई है।

बता दे की बिहार की राजधानी पटना नगर निगम के लिए स्वीकृत इस योजना के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से 3.75 करोड़ रुपये जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराए जाएंगे। अनुदान पाने के लिए लाभुकों को इसका घोषणापत्र देना होगा कि नई सीएनजी बस की खरीद के बाद पुरानी डीजल बस का परिचालन पटना शहरी क्षेत्र में नहीं किया जाएगा। ऐसा करता हुआ पाए जाने पर वाहन स्वामी से अनुदान राशि की वसूली की जाएगी।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

बस चलाने के लिए इस नियम को करना होगा पालन :-

  •  – नई सीएनजी बसें पूर्व स्वीकृत परमिट पर ही चलेंगी।
  • – पुरानी डीजल बस को पटना शहर से बाहर चलाना होगा।
  • – सीएनजी बसों का रंग व डिजाइन एक होगा जो विभाग तय करेगा।
  • – सीएनजी बसों का रूट नंबर विभाग तय करेगा जिसे प्रदर्शित करना होगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...