पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर और राजगीर के लिए इलेक्ट्रिक बसे चलाई जा रही है लेकिन अब परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसे आज से दरभंगा तक चलाई जाएगी दरअसल आज यानी शुक्रवार से गांधी मैदान से मीठापुर बस स्टैंड होते हुए मुजफ्फरपुर कि रास्ते दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस का परिचालन किया जा रहा है | अभी तक पटना से मुजफ्फरपुर तक इलेक्ट्रिक का परिचालन किया जा रहा था अब इसे विस्तार करके दरभंगा एयरपोर्ट का परिचालन किया जाएगा।

यह है समय सारणी और किराया :-

पटना से लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते होते हुए तक चलने वाली इस बस का प्रति व्यक्ति किराया की बात करे तो इसका किराया करीब करीब 200 रुपए रखे गए हैं मुजफ्फरपुर से दरभंगा का किराया  की बात करे तो इसकी किराया 125 रखे गए हैंवहीं पटना से दरभंगा एयरपोर्ट का किराया 275 रुपए रखे गए हैं यह बस सुबह गांधी मैदान से 7 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 11 बजे पहुंचेगी वहीं दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर दरभंगा के लिए रवाना हो जाएगी।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...