aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 17 4

किसी ने सच ही कहा है मेहनत करने वालो की कभी हर नहीं होती अगर कोई सच्चे मन से मेहनत करना शुरू कर दे तो उसे निश्चित है की एक न एक दिन सफलता उसकी कदम चूमेगी आईये जानते है बिहार के बलिया के रहने वाले पुष्प राज जी के बारे में…

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

नाम है पुष्प राज घर राज्य बिहार जिला बलिया के एक छोटा शा गाव मनियारपुर में पड़ता है जिन्हें मल्टीनेशनल कंपनी ने सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन AMAZON ने 35 लाख का पैकेज दिया है और बिहार के बलिया जिले के रहने वाले पुष्प राज ने यह साबित कर दिखाया की एक छोटे से गाव से भी उठकर लम्बी उचाईया छुई जा सकती है पुष्प राज ने सिर्फ अपना ही नही बल्कि अपने परिवार के साथ अपने गावबलिया का भी मान बढाया है |

बिहार के बलिया जिले के होनहार व्यक्ति पुष्प राज ने जैसा कर दिखाया है उससे पता चलता है की शहर छोटा बड़ा हो मायने नही रखती मायने रखती है तो सिर्फ काबिलियत पुष्प राज ने हजारो विद्यार्थियो को पछार कर सबसे आगे निकल कर अपना जलवा दिखाया है वही पुष्प राज के पिता एक छोटे से गाव भटकाव गाव में रहते है वह वही नौकरी करते है और हम आपको बता दे की भटकाव गाव को कोयले का गाव भी कहा जाता है जहा से एक हीरा निकलकर आया है |

पुष्प राज बताते है की हम मिडिल स्कूल की सिक्षा पाने के बाद भटकाव गाव छोड़कर तकनिकी सिक्षा के लिए भिलाई आ गया और वह से पढाई की और सफलता हाशिल की और पुष्प राज आज बिहार के लाखो बच्चो के लिए प्रेरणा बन गए है की बिहार के छोटे गाँव के भी लड़के आगे चलकर बहुत कुछ कर सकते है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...