किसी ने सच ही कहा है मेहनत करने वालो की कभी हर नहीं होती अगर कोई सच्चे मन से मेहनत करना शुरू कर दे तो उसे निश्चित है की एक न एक दिन सफलता उसकी कदम चूमेगी आईये जानते है बिहार के बलिया के रहने वाले पुष्प राज जी के बारे में…

नाम है पुष्प राज घर राज्य बिहार जिला बलिया के एक छोटा शा गाव मनियारपुर में पड़ता है जिन्हें मल्टीनेशनल कंपनी ने सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन AMAZON ने 35 लाख का पैकेज दिया है और बिहार के बलिया जिले के रहने वाले पुष्प राज ने यह साबित कर दिखाया की एक छोटे से गाव से भी उठकर लम्बी उचाईया छुई जा सकती है पुष्प राज ने सिर्फ अपना ही नही बल्कि अपने परिवार के साथ अपने गावबलिया का भी मान बढाया है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

बिहार के बलिया जिले के होनहार व्यक्ति पुष्प राज ने जैसा कर दिखाया है उससे पता चलता है की शहर छोटा बड़ा हो मायने नही रखती मायने रखती है तो सिर्फ काबिलियत पुष्प राज ने हजारो विद्यार्थियो को पछार कर सबसे आगे निकल कर अपना जलवा दिखाया है वही पुष्प राज के पिता एक छोटे से गाव भटकाव गाव में रहते है वह वही नौकरी करते है और हम आपको बता दे की भटकाव गाव को कोयले का गाव भी कहा जाता है जहा से एक हीरा निकलकर आया है |

पुष्प राज बताते है की हम मिडिल स्कूल की सिक्षा पाने के बाद भटकाव गाव छोड़कर तकनिकी सिक्षा के लिए भिलाई आ गया और वह से पढाई की और सफलता हाशिल की और पुष्प राज आज बिहार के लाखो बच्चो के लिए प्रेरणा बन गए है की बिहार के छोटे गाँव के भी लड़के आगे चलकर बहुत कुछ कर सकते है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...