aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11 5

बिहार में बालू की लोग कर रहे है काला बाजारी अभी बिहार में भवन निर्माण के लिए आम जनता से बालू की मुहमांगी कीमत मांगी जा रही है | कोर्ट के आदेश के बाद बिहार की राजधानी पटना पटना सहित आठ जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए पुराने टेंडर को रद्द करने का निर्णय बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने लिया है. साथ ही नये सिरे से इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है की यह पूरी प्रक्रिया अगले महीने के पहले सप्ताह में चार दिसंबर को पूरी हो जायेगी |

ऐसे मव अनुमान लगाया जा रहा है की बालू के बढ़ते और ठेकेदारों के द्वारा की जाने वाली कालाबजारी पर रोक लग सकती है | टेंडर की जानकरी बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने जारी कर दी है | इसमें बिहार कजी राजधानी पटना सहित , सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय शामिल हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे की 27 नवंबर से चार दिसंबर तक एक-एक कर जिलों का इ-ऑक्शन किया जायेगा |

27 नवम्बर से होगा इ-ऑक्शन की ये है तारीख :

  • औरंगाबाद – 27 नवंबर
  • रोहतास – 28 नवंबर
  • भोजपुर – 29 नवंबर
  • पटना – 30 नवंबर
  • लखीसराय – 01 दिसंबर
  • जमुई – 02 दिसंबर
  • गया – 03 दिसंबर
  • सारण – 04 दिसंबर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...