बिहार सहित पुरे देश में महंगाई से लोग परेशान है | देख लीजिये पेट्रोल डीजल को लगभग सब जगहों पर सौ का आंकड़ा पार कर चूका है | जिससे लोगों को घर बनाने की हिम्मत नहीं होती है बता दे की बिहार में बहुत दिनों से बालू की खनन बंद था जो की कुछ दिन पहले उसे पूर्ण रूप से चालू करने का आदेश दिया गया है |

और आपको पता ही होगा की कुछ दिनों पहले पुरे बिहार में कोयला खत्म होने के कागर पर पंहुच चुकी थी | जिसके वजह से बिजली पर भी संकट मडराने लगी थी | बता दे की अब बिहार में कोयला की हालत धीरे-धीरे काफी अच्छी हो रही है | जिससे वय्परियो अंदाजा लगा रहे है की आने वाले दिन और भी अच्छे आयेंगे और बिहार में भवन निर्माण के समग्री में और भी गिरावट आएगी |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लगातार नए-नए रिकार्ड बना चुके सरिया के दाम अब घटने लगे हैं। दस दिनों में ही सरिया की कीमतों में सात हजार रुपये प्रति टन तक की कमी आई है। कोयले की कीमत 18 हजार रुपये टन से घटकर 12 हजार रुपये प्रति टन हो चुकी हैं, जिसकी वजह से फैक्ट्रियों में सरिया 57 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर आ चूका हैं।

चलते – चलते बता दे की सरिया की कीमतों में गिरावट काफी समय बाद आया हैं.क्योकि नवम्बर से पहले सरिया 65 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंच गया था। अभी फैक्ट्रियों में सरिया 57 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 60 हजार रुपये प्रति टन दल्ली राजहरा, डौंडी, कुसुमकसा, चिखलाकसा सहित क्षेत्र में टन बिक रहा है।

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...