भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की टेस्ट और वनडे की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोविड-19 से जुड़े दबाव से निपटने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अन्य प्रारूपों से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं।

बता दें कि यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप जितने का भारत का सपना चूर चूर हो चूका है | वहीँ कोच रवि शाश्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो चूका है | भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, वह कार्यभार के बेहतर प्रबंधन के लिए अन्य प्रारूपों से भी नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ सकते है।’

Virat Kohli has the best possible team in Indian cricket history: Former  India coach Anshuman Gaekwad - Sports News

उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से शीर्ष पायदान पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। सफेद गेंद के क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप में) के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते है कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बहुत से सफल खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ चुके हैं।’’

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...