AddText 04 16 02.58.12

देश में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड नहीं है. ऑक्सीजन नहीं है. जरूरी दवाइयां नहीं है. ऐसे समय में अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू सूद ने इंदौर के एक अस्पताल में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएं हैं.

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

सोनू के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें वो इंदौर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते सुने जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जैसे ही सोनू सूद को पता चला है कि इंदौर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाई (रेमेडिसविर) की कमी है.

वो मदद के लिए तुंरत आगे और 10 ऑक्सीजन जनरेटर अस्पताल में पहुंचाए. साथ ही कहा कि मां अहिल्या की नगरी में सबकुछ ठीक होगा.  

 सोनू सूद के इस नेक काम को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग क्या कुछ कह रहे हैं, यहां कुछ उदाहरण देखे और पढ़े जा सकते हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...