पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत वायरल हो रहा है | जिसमे एक प्यारी सी बच्ची का मेंढक के साथ खेलते हुए और उसे चूमते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सामान्य तौर पर छोटे बच्चे मेंढकों के बहुत शौकीन नहीं होते हैं. हालांकि इस छोटी बच्ची के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. इन प्राणियों के प्रति उनका प्रेम अपार है और यह इस वीडियो में दिखाया गया है | यह विडियो चंद सेकेंडो की है | बता दे की इस विडियो को खुद बच्ची की माँ ने ही सोशल मीडिया पर डाली थी | अभी तक इस विडियो को तीन लाख से उअप्र लोग देख चुके है |

बता दे की सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहे इस वीडियो में आप बच्ची (लिली) की मां को दो मेंढकों के साथ उसे सरप्राइज करते देख सकते हैं. छोटी बच्ची उन्हें पकड़ने के लिए उत्साहित है और उन्हें हाथ में लेकर किस भी कर रही है. वीडियो में वह उन्हें यह कहते हुए दिखाती है, “यह माँ है, यह बच्चा है.” उसके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है | सोशल मीडिया पर भी लोग इस विडियो को ढेर सारा प्यार दे रहे है |

View this post on Instagram

A post shared by brittikitty🐈 (@brittikitty)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...