बिहार में अब छठ का त्यौहार सामने आ गयी है | जैसे जैसे दिन बीत रहे है ठंड भी अपना रूप दिखा रहा है | अभी बिहार में ठंड फिलहाल उतना नहीं है, लेकिन शाम के समय एक चादर की हो जाती है | इससे आशंका जताई जा रही है की बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड अपना असली चेहरा दिखायेगा | वहीँ अगर मौसम विभाग की माने तो ठंड नवम्बर की पहले सप्ताह से तेज हो जायेगी | अभी बिहार में मौसम ठीक थक है | पछुआ हवा चलती है | इसी के वजह से जायदातर ठंड बढती है |

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

वही अगर हम बिहार के ठंड के बारे में मौसम विभाग की माने तो मौसम विभाग ने बताया की बिहार में अगले 10 दिन के अन्दर ठंड आ जायेगी | अगर वहीँ बिहार मव तापमान की बात करें तो बिहार के तापमान तेज ठंड के कारण 12 डिग्री निचे तक जा सकती है | साथ ही बिहार में ठंड के दिनों में दिन के त्राप्मन की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया है की अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और कम से कम बिहार की तापमान 18 से 20 डिग्री रहने की संभावना है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...