पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ बाबर आजम शादी करने जा रहे हैं। खबर है कि वह अगले साल अपनी ही चचेरी बहन से शादी करेंगे। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के मुताबिक उन्होंने अपनी चचेरी बहन के साथ सगाई कर ली है। पाकिस्तानी टीम के सभी सदस्यों को इस बारे में पता है। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
बाबर आजम और उनकी चचेरी बहन के घरवालों ने इस शादी के लिए रजामंदी दे दी है। अगले साल दोनों का निकाह पढ़ा जाएगा। बाबर आजम पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं। बाबर आजम सगाई की खबर को सबसे छुपाकर रखना चाहते थे। हालांकि पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को बाबर आजम की सगाई के बारे में जानकारी थी।
वैसे बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर यौ’न शो’ष’ण का आ’रोप भी लग चुका है। हमिजा मुख्तार नाम की महिला ने आरोप लगाया था कि इस क्रिकेटर ने उनका यौ’न शो’ष’ण किया, जब’र्दस्ती ग’र्भ’पा’त कराया और उनसे शादी का झू’ठा वादा किया। पीड़िता ने कहा था कि बाबर और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था। उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।
सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल