बिहार के राजधानी पटना में शहरी निकायों में महिला सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बिहार में महिलाओं को सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। फिलहाल बिहार में पटना नगर निगम से इसकी शुरुआत की गई है। इसकी सफलता को देखते हुए जल्द ही दूसरे जगह भी इसके शहरी निकायों में इसका विस्तार किए जाने की योजना है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में मशीनों से सफाई के आधार पर भी अंक मिलने हैं। इस योजना का उद्देश्य शहरी सफाई में मशीनों के इस्तेमाल कर अधिक अंक हासिल करने के साथ महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना भी है। निकायों में 30 प्रतिशत महिलाओं को भारी वाहन चलाने के साथ ही मशीनों के संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कितने महिलाये जुड़ेंगी

यूएनएफपीए के साथ निगम ने समझौता कर स्लम में रहनेवाली महिलाओं को मेकानाइज्ड तरीके से शहर के नालों व सेप्टिंग टैंक की सफाई के लिए जोड़ा है.वहीं, निगम व यूएनएफपीए ने स्लम को विकसित करने के लिए करार किया है. स्वछांगिनी कार्यक्रम में दोनों पक्षों के बीच वर्क ऑर्डर की प्रति का आदान-प्रदान किया गया |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

ये महिलाये पांच समूहों में बात कर करेगी काम

  1. शहरी निकायों में महिला सफाईकर्मी मशीनों से करेंगी सफाई
  2. शुरुआती चरण में पटना नगर निगम में शुरू हुई है व्यवस्था
  3. जल्द ही सभी नगर निगम में योजना का किया जाएगा विस्तार
  4. स्लम में रहने वाली गरीब महिलाओं को रोजगार देने पर जोर
  5. राेजगार के लायक बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगा नगर नि

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...