बिहार में त्योहारों पर ट्रेन टिकट की किल्लत आम है. ऐसे में अक्सर भारतीय रेल ऐसे मौकों पर स्पेशल ट्रेन चलाती है. इस बार भी उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिएभारतीय रेलवे दीवाली और छठ पूजा पर 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इन ट्रेनों की सूची और रूट्स नीचे देखें

पूर्व मध्य रेल ने माता के भक्तों को बड़ा तोहफ़ा देते हुए बिहार के रेलयात्रियो को बड़ी राहत दी है, बता दें की पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत बिहार से चलने वाली दो ट्रेनो को मैहर रेलवे स्टेशन पर विशेष ठहराव दे दिया है। अब अगर आप इस नवरात्र बिहार माता मैहर वाली के दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, ट्रेन को 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर रेलवे स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

जानकारी के अनुसार बिहार में ट्रेन नंबर 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस यह ट्रेन मैहर स्टेशन पर छह अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक वही दूसरी गाड़ी 02792 दानापुर सिकंदरा एक्सप्रेस इस ट्रेन को साथ अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, अगली गाड़ी संख्या 09051 वलसाड मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन नौ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 09052 मुज़फ़्फ़रपुर वलसाड एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर stoped तय किया गया है।

आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच दिनांक 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से सुबह 11.10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वापसी में :-गाड़ी सं. 01661 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

कहाँ से गुजरेगी कितनी होगी कोच :-यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और आनंद विहार के बीच सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद एवं हापुड़ स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

आनंद विहार और जयनगर के बीच दिनांक 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 01668 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे जयनगर पहुंचेगी।

वापसी में :- गाड़ी सं. 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से शाम 3.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

कहाँ से गुजरेगी कितनी होगी कोच :- यह स्पेशल ट्रेन जयनगर और आनंद विहार के बीच मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...