blank 1 4

बिहार के राजधानी पटना स्थित PMCH (Patna Medical College and Hospital) पूरे देश में सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। बिहार जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदरणीय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के ममलों में बिहार बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2005 में हर महीने पीएचसी में औसतन 39 लोगों का इलाज किया जाता था | वहीं अब हर महीने औसतन 10,000 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

बिहार में अगले सात साल में पीएमसीएच (PMCH : Patna Medical College and Hospital) का 5462 बेड का अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। Hospital का निर्माण तीन चरणों में किया जायेगा। पहला चरण में 2073  बेड का अस्पताल अगले तीन साल में तैयार होगा। यह सात मंजिला होगा। दूसरे और तीसरे चरण में अन्य विभाग बनेंगे। पीएमसीएच में बनने वाले नए भवन में 36 सुपर स्पेशियलिटी विभाग बनेंगे। अभी इनकी संख्या आठ है।

pm
PMCH Patna
  • Hospital में कुल 4500 bed लगाये जाने की योजना है |
  • लगभग चार साल से पहले पूरा कर लिया जायेगा |
  • Delhi AIIMS से भी बड़ा होगा बिहार का PMCH Patna |

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...