अगर आप रेलवे (railway) में बराबर सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर है बहुत जरूरी अब त्योहारी सीजन में दानापुर रेल मंडल (danapur rail mandal) के अंतर्गत सभी टीटीई को जुर्माना वसूलने का टारगेट दे दिया गया। कोरोना काल के बाद रेलवे लगातार अपने राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए कई तरह के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। चेकिंग का बड़ा अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने की योजना बनाई गई है। इसलिए आपलोग को सावधान रहनी होगी और रेलवे के नियम को फॉलो करनी होगी नहीं तो आप आ सकते हो टीटीई के लपेटे में
मंडल मुख्यालय की ओर से टिकट निरीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 3000 बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। इससे रेलवे को प्रतिदिन 12 से 15 लाख रुपये के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दानापुर मंडल के दानापुर, पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर के साथ ही किउल व झाझा में विशेष स्क्वायड की तैनाती टिकट जांच के लिए की गई है। सिर्फ टिकट से नहीं बचेंगे आईये जानते रेलवे के नियम को पूरी विस्तार से…
ये बात को ध्यान में रखकर करे सफ़र
बता दें की कोविड-19 के बाद से देश में सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसीलिए उनके नियम कुछ अलग हैं। इन ट्रेनों के जनरल बोगी में भी आप बिना आरक्षित टिकट के यात्रा नहीं कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास वेटिंग टिकट है तो भी आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं सिर्फ कंफर्म टिकट और आरएसी वालों को ही इसकी इजाजत है। जनरल टिकट से आप मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में भी यात्रा कर सकते हैं।