सितम्बर (september) के महीने में 26 सितंबर को दुनिया भर में डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है | बेटियों के लिए ये खास दिन सितंबर माह के चौथे रविवार (sunday) को मनाया जाता है जो कि इस बार 26 सितंबर को था. वहीं, इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड (bollywood) सेलेब्रिटीज ने भी अपनी बेटियों के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर किए हैं.अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (shilpa shetty kundra) अपनी बेटी के साथ डॉटर्स डे सेलिब्रेट कर रही है.इस दिन पर शिल्पा शेट्टी नहीं अपनी बेटी की एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस विडियो पर अपना ढेर सारा रिएक्शन दे रहे है |

Shilpa Shetty makes a special promise to Samisha on Daughters' Day, posts  unseen video, watch | Bollywood - Hindustan Times

शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को दी थी | शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम ‘शमिशा शेट्टी कुंद्रा’ (shamisha shetty kundra) रखा है.बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नंवबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनके पास एक बेटा है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. वियान का जन्म 2012 में हुआ था. शादी के 11 साल बाद शिल्पा एक बार फिर मां बन गई हैं |

डॉटर्स डे पर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर बेटी शमिशा के साथ एक वीडियो शेयर शेयर किया है. जिसमें घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम है और इस दौरान जिस तरह शिल्पा भक्ति में मग्न होकर ताली बजा रही हैं, उसी तरह शमिशा भी मां की नजर करती दिख रही हैं. इस वीडियो में दोनों ने ट्विनिंग करते हुए आउटफिट पहना है | इस विडियो (video) को अभिनेत्री अपने इन्स्ताग्राम (instagram) पर शेयर करते हुए लिखे की चाहे हम दोनों में माँ बेटी का रिलेशनशिप (relationship) है लेकिन हम दोनों हमेशा एक बेस्ट फ्रेंड के रूप में रहेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...