aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 44 3

हाल ही एक दो दिन पहले आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के दफ्तर पर छापा मारे है | इस बात की चर्चा अभी सोशल मीडिया पर बहुत जोर शोर से की जा रही है | बता दे की आयकर विभाग के अधिकारियो ने उनपर 20 करोड़ की टैक्स चोरी करने की आरोप लगायी है | सिबिदिती ने एक बयान में खा है की अभिनेता पर लगे आरोप के सम्बंधित अभी कोई प्रूफ नहीं मिली है |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर के जरिये अपनी बयान जारी किये है | उन्होंने अपनी बयां में बताया है की मैं अपनी क्षमता के मुताबिक मैं भारत के लोगों की भलाई के लिए काम करने का संकल्प ले चुका हूं। मैं इंतजार कर रहा हूं कि मेरे फाउंडेशन में जमा पैसों की आखिरी किश्त तक किसी भी तरह जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकूं।’ और आपको बता दे की सोनू सूद कोरोना काल में लोगो के बीच भगवान बनकर उभरे थे | उन्होंने सबको अपनी तरफ से ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे थे जो बड़े बड़े नेता नहीं किये वो सोनू सूद ने कर दिखाया |

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

सोनू सूद ने इस लाइन में आगे लिखा है की मैंने कई बार अपने फ़ीस के बदले लोगो से अपील की है और बताया है की आप मुझे फ़ीस मत दो बल्कि मेरे फ़ीस को उन गरीबो निसहाय में बात दो जिनको इन पैसे की सकत जरूरत है | उन्होंने आगे बताया है की मेरा ये सफ़र जारी रहेगा | हर बार सबको पूरी कहानी बतलाने की जरूरत नही समय खुद इसका कवाब देगा |

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...