लगता है इस साल महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के लिए दिवाली जल्दी आ गई. ऐसा आपको इस लिए कह रहें है क्युकी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV700 को पेश कर दिया है, जो पूरे भारत में धमाल मचा रही है. XUV500 के सक्सेसर की आधिकारिक बिक्री शुरू होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा अब सेलिब्रेशन के मूड में है |

बता दे की महिंद्रा कार निर्माता ने अभी हाल ही में अपने अन्य SUV वेरिएंट्स जैसे XUV500, XUV300, Bolero, और न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो पर 2.63 लाख रुपये तक की भारी छूट की घोषणा की है. महिंद्रा द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स में महिंद्रा थार, बोलेरो Neo और Marazzo जैसे मॉडल को शामिल किया गया है |

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

XUV500 पर ऑफर – आपको बता दे की महिंद्रा XUV500 पर कंपनी द्वारा दी जा रही सबसे अधिक छूट देखी जा रही है. इस कार में चार ट्रिम्स- W5, W7, W9, और W11(O) उपलब्ध है. टॉप-एंड वेरिएंट यानी W11(O) की कीमत में अब 1.79 लाख रुपये की कटौती की गई है. कीमत में गिरावट के अलावा, ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर्स में 50,000 रुपये, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स में 13,500 रुपये, और इसके साथ ही 20,000 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज दे रही है. बता दे की अन्य निचले ट्रिम्स के लिए, बेस W5 वेरिएंट को छोड़कर, W9 और W7 पर कंपनी 2.11 लाख रुपये की भारी छूट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...