aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 73 2

बिहार में आज से बारिश कम होने के आसार हैं। लेकिन आसमान साफ हो जाएगा। पटना में लगातार दूसरे दिन देर रात बारिश हुई। आधे घंटे की तेज बारिश से उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बिहार के कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार हैं। जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र के कारण बुधवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। बिहार के जमुई में 40, दिनारा में 36, इस्लामपुर में 35 एवं गया में 31 मिलीमीटर बारिश हुई। दिनभर फुहारें पड़ने के कारण बिहार का वातावरण नम बना रहा।

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

इन जिलों में हो सकती है हल्‍की से मध्‍यम बारिश 

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज समेत बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अर‍वल में कई स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है। वहीं दरभंंगा, वैशाली, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पटना, गया, नालंदा, भागलपुर आदि जिले में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम स्‍तर तक की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी चंपारण का माधोपुर सबसे ज्‍यादा गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...