aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 70 2

रतन टाटा, एक ऐसे बिज़नेसमैन जो लाखों लोगों के Icon और प्रेरणास्त्रोत हैं. Tata Group के Chairman Emeritus रतन टाटा की जीवनी से हर कोई कुछ न कुछ सीख सकता है | चाहे वो कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों से भी आगे पहुंचाना हो या समाज के बेसहारों की मदद करना हो ये कंपनी हर क्षेत्र में आगे ही रहती है | रतन टाटा देश को भी मदद करती है | चाहे वो कोरोना काल कियु न हो | टाटा साहब पीछे नहीं हटते और खुले दिल से अपने देशवाशियो को मदद करती है |

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

रतन टाटा की ज़िन्दगी के छोटे-बड़े सभी क़िस्सों सुनने और पढ़ने के लिए हम आतुर रहते हैं | कुछ दिनों पहले रतन टाटा ने पियानो सीखने की तमन्ना ज़ाहिर की थी | और लोगों की नज़रों में उनके प्रति सम्मान और बढ़ गया था | अविवाहित रतन टाटा चार बार शादी करते-करते रह गए | लेकिन अपनी शादी इन्होने अभी तक नहीं की है |

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

रतन टाटा कॉलेज के दिनों में हेलीकॉप्टर उड़ाते हुए भी बाल-बाल बचे थे | एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे रतन टाटा और उसके इंजन में कुछ खराबी आ गई थी. रतन टाटा ने बताया कि वो पानी के ऊपर उड़ रहे थे | और ज़मीन के छोर पर जैसे-तैसे लैंडिंग करवाई थी | बता दे की यह बात काफी पुराणी है | टाटा साहब की कॉलेज के दिनों के ही यह बात है | टाटा साहब बिज़नस मेन के साथ – साथ एक नेक दिल इंसान भी है |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...