बिहार में इन दिनों बख्तियारपुर का नाम बदलने की चर्चा खूब हो रही है। इसी बिच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरि भूषण ठाकुर की फरमाईस को ठुकरा दिया है। आपको बता दे की बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश (Nitish Kumar) से मांग की थी |

कि बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) का नाम बदला जाना चाहिए । जिस शख्स के नाम पर बख्तियारपुर का नाम है । उसने ही नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda Vishwa vidyalaya) को तबाह किया था । उन्होंने मांग की थी कि बख्तियारपुर का नाम नीतीश कुमार के नाम पर हो. बताते चले की इसपर पर नीतीश कुमार भड़क गए और कहा बख्तियारपुर का नाम क्यों बदलेगा? वहां मेरा जन्म हुआ है । सीएम जनता दरबार के बाद मीडिया से बात कर रहे थे ।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बख्तियारपुर के नाम पर फालतू की चर्चा हो रही हैं । उन्होंने कहा की आपको पता है कि जब ऑल इंडिया कानून बन रहा था तो पार्लियामेंट मेंबर ने क्या कहा. जिस नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट किया गया उसने यहीं पर कैंप लगाया था और वहीं से नालंदा गया था। अब उसी बख्तियारपुर में जन्मा एक व्यक्ति है जो नए सिरे से नालंदा विश्वविद्यालय बनवा रहा है। ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलने की बात फालतू है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...