aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 38

चुनाव लड़ने और जीतने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर जाते। वर्षों से मुखिया बनने का ख्वाब पाले बैठे एक युवक को उसकी जाति का सटिर्फिकेट किसी तकनीकी वजह से नहीं बना तो उसके ख्वाब पर पानी फिरने लगा। उसने पास के गांव की एक लड़की के साथ बगैर लग्न व बैंड-बाजे के मंदिर में सात फेरे ले लिए। साथ ही लड़की की विदाई करा अपने घर भी ले आया। इस लड़की का जाति प्रमाण पत्र पहले से है। अब वो आसानी से पंचायत चुनाव लड़ सकती है |

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

सात फेरे लेने के बाद उसने कहा कि हम न सही, हमारी पत्नी ही सही। अब वही चुनाव लड़ेगी और उसे हम जीत का सेहरा भी पहनवाएंगे। और पूरा गाव में जोर शोर से चुनाव की तैयारी कर रहा है शख्स बोला मेरा कागज नहीं बना तो क्या हुआ मेरी पत्नी के पास तो है न सरे पेपर वही लड़ेगी चुनाव

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

यह घटना जिले के खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के बिंदौल गांव की है। यहां दांगी समाज के युवक आदित्य कुमार उर्फ राहुल इस बार पंचायत मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे। वह अपने दस्तावेज को मजबूत कराने व प्रमाण पत्र लेने के लिए अपने प्रखंड के विभिन्न दफ्तरों का चक्कर लगा रहे थे।

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

इसी बीच उन्हें पता चला कि उनकी जमीन से संबंधित खतियान में उनके नाम के साथ दांगी शब्द का उल्लेख नहीं है, इसलिए उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सकता है।इसके बाद उन्होंने प्रखंड के नौडिहा गांव की युवती सरिता, जो उन्हीं की समाज की है |

Also read: बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मिलेगी गर्मी से राहत जान लीजिये अपने क्षत्रों का हाल

शादी करने का मन बना लिया। युवती के साथ केनी गांव स्थित सूर्य मंदिर में पहुंच गए। वहां उन्होंने बगैर किसी लग्न पत्री व बैंड-बाजे के ही भगवान सूर्य को साक्षी मान कर शादी रचा ली। इस मौके पर वर व वधू पक्ष के लोग भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने समाज की सहमति पर ही यह शादी मंदिर में रचाई है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...