aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जो हर चीज में काम आता है . चाहे किसी को बेंक में खाता खोलवाना हो या रासन कार्ड में कोई काम हो हर काम में आधार कार्ड का ही जरूरत होता है. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिनका आधार में अपना नाम पता सुधार करवाना चाहते है तो UIDAI ने ऐसे लोगो के लिए एक अहम सूचना जारी किया है. बता दे की UIDAI के ट्वीट के अनुसार अब बिना एड्रेस प्रूफ के आधार में अपना पता बदलवाने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

बता दे की आप UIDAI के नए नियम के अनुसार अब एक बार आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज करने के लिए पहले से तय 32 एड्रेस प्रूफ डाॅक्यूमेंट में से किसी एक को दिखाना होगा। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपना एड्रेस आधार कार्ड पर बदल सकते हैं।

Also read: Good News : बिहार में इस तिथि को इस जिले में दस्तक देने जा रही है मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जानिये…

यहा समझें पूरा तरीका :-

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

1- सबसे पहले आप ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लाॅगइन करें।

2- ‘Proceed To Update Aadhaar’ पर जाकर क्लिक करें।

3- उसके अपने आधार का 12 अंकों वाला UID नंबर लिखें।

4- जिसके बाद आप Captcha Code ध्यान से लिखें।

5- ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

6- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आयगा।

7- OTP को ध्यान पूर्वक अपडेट करें।

8- उसके बाद Log In पर क्लिक करें।

9- अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी अपडेट करें।

10- पहले से तय 32 डाॅक्यूमेंट्स में से किसी एक एड्रेस प्रूफ को सिलेक्ट करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके आधार कार्ड से पता बदल जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...