aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 46

अभी के समय में शादी होने के बाद लड़की का पति ही सब कुछ होता है और शादी से पहले उसकी माता पिता शादी के बाद एक उसका पति ही होता है जिससे वो अपने सुख दुःख की बात कह सकती है. इसी के चलते एक पति और पत्नी के बीच प्यार का मामला सामने आया जहा उस महिला के पति ने मरने से पहले अपने प्यार की अनोखी निशानी उसे दी. इस मामले में बताया गया की गुजरात की एक युवती की कनाडा में अक्टूबर 2020 में शादी हुई थी।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

शादी हो जाने के 4 महीने बाद उसे सूचना मिली कि, गुजरात में उसके ससुर की हार्ट अटैक आने से तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद उसे अपने पति के साथ वापस भारत वडोदरा लौटना पड़ा। लेकिन जैसे ही वो भारत आई तो उसका पति कोरोना का शिकार हो गया। जिसके बाद 10 मई से पति की हालत नाजुक हो गई।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

एक्चुअल में इस कोरोना की महामारी के कारण सभी लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। कोरोना होने के कारण अब उस महिला का पति दो महिने से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है।

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

डॉक्टरों ने कहा कि, हालत बेहद गंभीर हो गई है और अब वह 48 घंटे से ज़्यादा जिंदा नहीं रह पायेगा। इस पर पति को खोने के डर से बिलबिलाई युवती ने गुजरात हाईकोर्ट का रूख किया।

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

दरअसल एक महिला शादी के बाद पति के साथ अपना सुखद जीवन बिताने और परिवार को आगे बढ़ाने का सपना देखती ही हैं। लेकिन उसकी किस्मत में ऐसा नहीं लिखा था। इसके बाद इस महिला ने हाईकोर्ट के समक्ष युवती ने गुहार लगाई कि, मुझे अपने पति का स्पर्म चाहिए, ताकि मैं उनके बच्चे को जन्म दे सकूं। लेकिन, इसकी इजाजत मेडिकल कानून ने नहीं दी।

लेकिन फिर हाई कोर्ट ने कुछ समय बाद इसकी शामस्या को सुनी और इजाजत भी दी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...