ये मामला बिहार के रोहतास जिले की है | लोग अक्सर कहते है की प्यार में कोई धोखा नहीं होता है |लेकिन अगर प्रेमी- प्रेमिका में से कोई एक अगर धोखा देने की सोंचे तो दूसरा पीछे हटना नहीं चाहता |रोहतास जिले के दरिहट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरीहट के पडूहार गांव की रहने वाली प्रियंका का टंडवा गांव के रहने वाले अभयकांत से पिछले 8 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था |

दोनों एक दूसरे के साथ कई खुशनुमा वक्त बिताए थे. वक्त के साथ प्यार और परवान चढ़ा. अभयकांत भी कुछ कर गुजरने की चाहा और मेहनत से पढ़ाई की. इससे उसकी रेलवे में नौकरी भी लग गई. इस बीच दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बन गए | जब नौकरी हुयी तब मरने लगा पलती

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

नौकरी के बाद शादी से इनकार :-

लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब अभयकांत की रेलवे में नौकरी लग गई |अब उसके परिवार के लोगों की अभयकांत से कई उम्मीदें जुड़ गईं. वह अपने बेटे की शादी अपनी बिरादरी की लड़की से धूमधाम से कराना चाहते थे. लेकिन अभयकांत का दिल और दिमाग प्रियंका पर अटका हुआ था. दोनों ने चुपके- चुपके मंदिर में शादी कर ली |

और मध्य प्रदेश के कटनी में रेलवे क्वार्टर में खुशी-खुशी रहने लगे. मामला जब अभयकांत के परिवार वालों तक पहुंचा तो हंगामा हो गया. नाराज परिजनों ने दोनों को अलग कर दिया तथा अभयकांत के पिता विश्वनाथ चौधरी अपने बेटी की शादी अपने बिरादरी में तय कर दी |

जैसे ही यह खबर प्रियंका तक पहुंची तो वह डिहरी के महिला थाने पहुंच गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. पहले तो दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गयी. काउंसलिंग किया गया. लेकिन जब दोनों परिवार राजी नहीं हुए, तो अभयकांत को पुलिस ने थाने बुलाई और उसकी मर्जी जानना चाहा. परिवार के दबाव में शादी से कर रहे अभयकांत ने अपनी प्रेमिका के लिए दिल जगह की बात कही |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...